NH-5 पर दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला भेड़पालक, चालक गिरफ्तार

Sunday, Nov 19, 2017 - 07:00 PM (IST)

ठियोग: ठियोग थाना क्षेत्र में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने राहगीर को कुचल दिया। हादसे का शिकार हुआ राहगीर भेड़पालक था और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक भेड़पालक की पहचान बलवंत सिंह (45) निवासी उरनी गांव, तहसील निचार जिला किन्नौर के रूप में हुई है। वह अन्य भेड़पालक साथियों के साथ नैशनल हाईवे संख्या-5 में सड़क किनारे से पैदल जा रहा था कि सुबह साढ़े 7 बजे लाफुघाटी के समीप एक ट्रक (एच.पी. 51बी 0975) ने उसे बुरी तरह कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। 

मतियाना में धरा फरार ट्रक चालक
घटना की सूचना मिलते ही ठियोग पुलिस ने फरार हुए ट्रक चालक की धड़पकड़ शूरू की और कुछ ही घंटों बाद आरोपी को मतियाना में दबोच लिया, जिसकी पहचान प्यारे लाल निवासी निरमंड जिला कुल्लू के रूप में हुई है। बहरहाल पुलिस ने ट्रक भी जब्त कर लिया है। डी.एस.पी. बलवीर जसवाल के मुताबिक चालक सामान से भरा ट्रक लेकर परवाणु से ननखड़ी जा रहा था। वारदात के बाद वह फरार हो गया था लेकिन मतियाना से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अब रिमांड हासिल करने के लिए उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।