मैड़ी में श्रमिकों के साथ दर्दनाक हादसा, एक की मौत-दूसरा गंभीर घायल

Saturday, Feb 23, 2019 - 09:26 PM (IST)

अम्ब: उपमंडल अम्ब के तहत मैड़ी में स्थित एक धार्मिक स्थल के भवन पर पेंट कर रहे श्रमिक की पौड़ी से नीचे गिरने के कारण मौत हो गई और एक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। सूचना मिलने पर अम्ब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार आगामी माह मैड़ी में आयोजित होली मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार सुबह एक धार्मिक स्थल के भवन पर रंग-रोगन का कार्य चल रहा था कि इस बीच पौड़ी खिसकने के कारण उस पर चढ़े 2 श्रमिक नीचे गिर गए। गंभीर रूप से घायल हुए दोनों श्रमिकों को सिविल अस्पताल अम्ब लाया गया, जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे श्रमिक के दोनों बाजू और एक टांग फ्रैक्चर हो गई है और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टर ने गंभीर रूप से जख्मी हुए श्रमिक को प्राथमिक उपचार करने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

डी.एस.पी. अम्ब मनोज जम्वाल का कहना है कि इस हादसे में कन्हैया (60) पुत्र नानकू निवासी मैड़ी की मौत हो गई है और मदन (35) पुत्र भजन लाल निवासी मैड़ी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। पुलिस ने फिलहाल सी.आर.पी.सी. की धारा 174 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने कार्रवाई के तहत शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Vijay