दर्दनाक हादसा : 100 मीटर खाई में गिरी Bolero, चालक की मौत

Friday, Jul 13, 2018 - 05:39 PM (IST)

नेरवा: बीती रात ग्राम पंचायत पौडिय़ा के तहत थियारा गांव में एक बोलैरो कैंपर गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बोलैरो कैंपर गाड़ी (एच.पी. 08ए-2698) रात के समय थियारा की तरफ जा रही थी। इस दौरान थियारा के समीप तंग मार्ग में यह दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 100 मीटर नीचे ढांक में जा गिरी। दुर्घटना में चालक नरेंद्र पुत्र स्वर्गीय संतरकगांव थियारा, डाकघर पौड़िया, तहसील नेरवा की मौके पर ही मौत हो गई।


ऐसे चला दुर्घटना का पता
दुर्घटना का पता सुबह उस समय चला जब थरोच से नेरवा जा रही बस की सवारियों ने थियारा ढांक में गाड़ी गिरी देखी। लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर जाकर चालक के शव को नेरवा अस्पताल पंहुचाया, जहां पर पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। एस.डी.एम. चौपाल मुकेश रिपासवाल ने बताया की मृतक के परिजनों को दस हजार रुपए फौरी राहत के रूप में प्रदान किये गए है। डी.एस.पी. चौपाल संतोष शर्मा ने दुर्घटना की पुष्टि की है।

Vijay