दर्दनाक हादसा : ट्रक ठीक करवा रहे मालिक को ऐसे मिली खौफनाक मौत

Saturday, Oct 07, 2017 - 08:47 PM (IST)

कांगड़ा: कांगड़ा जिला के अंतर्गत आते मटौर के पास शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 3 अन्य बाल-बाल बच गए। मिली जानकारी के अनुसार मटौर के पास एक रेत से भरा ट्रक (नं. एच.पी. 37 बी-5973) खराब हो गया, जिसे ठीक करवाने के लिए मैकेनिकों को बुलाया गया। मैकेनिक ट्रक में जैक लगाकर ट्रक को ठीक कर रहे थे कि अचानक जैक फिसल गया और रेत से भरा ट्रक पलट गया। डी.एस.पी. कांगड़ा संजीव चौहान के अनुसार ट्रक का मालिक जो खुद चालक भी था, ट्रक ठीक करवाते समय एक ओर बैठा था, जिस पर ट्रक पलट गया, वहीं दूसरी ओर बैठा मैकेनिक और 2 अन्य बाल-बाल बच गए।

जे.सी.बी. की सहायता सेे निकाला ट्रक मालिक
उपप्रधान संजीव कुमार ने बताया कि उसने जे.सी.बी. मंगवा कर ट्रक के नीचे आए व्यक्ति राजेंद्र कुमार (45) निवासी रानी सिद्धपुर तहसील पालमपुर को ट्रक के नीचे से निकाला और 108 एम्बुलैंस की सहायता से डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार शव का पोस्टमार्टम रविवार को होगा। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।