दर्दनाक हादसा : मासूम को घर के आंगन में ऐसे मिली भयानक मौत

Sunday, Jul 02, 2017 - 07:36 PM (IST)

शाहतलाई: पिछड़ा क्षेत्र कोटधार की ग्राम पंचायत जेजवीं के गांव सूह में आंगन में पानी से भरे टब में डूबने से साढ़े 3 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चे के पिता कश्मीर सिंह ने बताया कि सुबह उसके माता-पिता पशुओं को देखने चले गए तथा दोपहर 2 बजे वह और उसकी पत्नी खेतों में मिर्चों के पौधे लगाने चले गए। इसी बीच जब वे खेतों में काम कर रहे थे तो घर से बच्चों की जोर-जोर की आवाजें आने लगीं, जिस पर उसकी पत्नी सीमा दौड़ कर घर आई तो वहां उसकी बेटी राधिका आदित्य को टब से निकाल रही थी। 

मां ने टब से निकाल कर घड़े पर लिटाया
सीमा ने बेटे को टब से निकल कर घड़े पर पेट के बल लिटाया ताकि पेट में भरा पानी निकल जाए। उस समय आदित्य बेहोशी की हालत में था। इसी बीच गांव के लोग भी शोर सुन कर उनके घर पहुंच गए। तत्पश्चात बच्चे को जेजवीं ले गया तथा करीब साढ़े 3 बजे डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, पुलिस थाना तलाई के प्रभारी कर्म सिंह ठाकुर ने बताया कि मृतक बच्चे के पिता ने घटना की लिखित सूचना थाना में दी है।