दर्दनाक हादसा : बैरियर पर तैनात कर्मचारी को ऐसे मिली खौफनाक मौत

Monday, Sep 04, 2017 - 01:16 AM (IST)

डमटाल: शनिवार देर रात्रि आबकारी व कराधान विभाग न्यू चक्की पुल पर हिमाचल का टैक्स बचाने के चलते बजरी से भरे ट्रक ट्राला ने वहां बैरियर पर तैनात चपड़ासी को रौंद डाला, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद होमगार्ड लाल सिंह ने बताया कि एक ट्राला (पी.बी. 13 ए.एल.-9378) जोकि पठानकोट से बजरी लेकर हिमाचल का टैक्स बचाने के लिए तेज रफ्तार से बैरियर से निकलने लगा तो मैंने और चपड़ासी शशिकांत ने ट्राला चालक टैक्स काटने के लिए रुकने का इशारा किया मगर तेज रफ्तार होने के कारण ट्राले का चालक नियंत्रण खो बैठा और चपड़ासी को बुरी तरह से रौंद डाला जबकि मैंने दूसरी ओर भाग कर जान बचाई। चपड़ासी बैजनाथ का रहने वाला है। कंडवाल पुलिस चौकी के ए.एस.आई. रूप सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर ट्राले को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर भेज दिया। वहीं ट्राला चालक मौके से फरार हो गया है।