दर्दनाक हादसा : भाइयों की आंखों के सामने नदी में बहा दिल्ली का ट्रैकर

Saturday, Apr 15, 2017 - 10:45 PM (IST)

कुल्लू: थाना कुल्लू के अंतर्गत हुए हादसे में दिल्ली का एक ट्रैकर पार्वती नदी के तेज बहाव में बह गया। उक्त ट्रैकर अपने भाई और मौसी के बेटे के साथ मणिकर्ण घाटी में ट्रैकिंग के लिए आया था। जानकारी के अनुसार उक्त हादसा मणिकर्ण घाटी में उस दौरान हुआ जब युवक चेतन दत्त (23) पुत्र ठाकुर दत्त अपने भाई दीपक दत्त और मौसी के बेटे योगेश जोशी के साथ बरशेणी स्थित पार्वती प्रोजैक्ट के समीप बने पुल के नीचे पहुंचा। उक्त तीनों ट्रैकिंग के लिए खीरगंगा की तरफ  जा रहे थे। इस दौरान तीनों युवक एक चट्टान पर नदी में पांव लटका कर बैठ गए। इस दौरान अचानक चेतन संतुलन खो बैठा और पार्वती नदी में गिर गया। पानी का बहाव इतना अधिक था कि देखते ही देखते वह नदी की लहरों में ओझल हो गया। 

नदी में बहे युवक की तलाश जारी
सूचना मिलते ही मणिकर्ण पुलिस चौकी प्रभारी दया राम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और लापता हुए युवक के भाइयों के बयान दर्ज किए। चौकी प्रभारी दया राम ने पर्यटकों और ट्रैकर्ज से अनुरोध करते हुए कहा कि मणिकर्ण घाटी में आने वाले ट्रैकर्ज रजिस्टर्ड संस्थाओं से ही ट्रैकिंग के लिए संपर्क करें, नशे का सेवन न करें तथा नदी के किनारे न जाएं। वहीं ए.एस.पी. कुल्लू निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि पार्वती नदी में बहे युवक की तलाश जारी है। सुबह फिर से सर्च अभियान शुरू किया जाएगा।