मणिकर्ण घूमने आए पर्यटकों के साथ दर्दनाक हादसा, 5 घायल

Saturday, Feb 10, 2018 - 08:30 PM (IST)

कुल्लू: मणिकर्ण घाटी में हुए हादसे में 5 युवक घायल हो गए। कार के गहरी खाई में गिरने के बावजूद पर्यटक युवक भाग्यशाली रहे कि किसी को गंभीर चोट नहीं पहुंची। सड़क हादसा भुंतर-मणिकर्ण सड़क पर शनिवार को हुआ। कसोल के समीप चोज पुल के पास कार चालक ने सामने से अचानक आई बाइक को बचाने के चक्कर में ब्रेक लगाई, जिससे बाइक चालक तो बच गया लेकिन कार सड़क मार्ग से करीब 70 फुट नीचे पार्वती नदी की तरफ  गिर गई। इन दिनों नदी का जलस्तर गिरा हुआ है अन्यथा हादसा बड़ा रूप ले सकता था। दुर्घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू कर दिया। 

एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र हैं घायल युवक
सूचना मिलते ही हैड कांस्टेबल ब्रिज भूषण पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और घायलों को तुरंत नजदीक के जरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। पुलिस ने दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। ए.एस.पी. निश्चिंत सिंह नेगी ने कहा कि घायल युवक पुनीत (20), राहुल अग्रवाल (20), शिवम (21), निशांत गुप्ता (19) व मयंक कुशवार नोएडा दिल्ली स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र हैं जोकि मणिकर्ण घूमने आए थे। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच करने में जुटी हुई है।