होटल के AC में गैस भरने आए 2 मजदूरों के साथ हुआ दर्दनाक हादसा

Thursday, May 25, 2017 - 09:18 PM (IST)

पांवटा साहिब: बस अड्डे के समीप नवनिर्मित होटल में वीरवार दोपहर बाद हुए एक जोरदार धमाके में 2 मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। दोनों घायल मजदूरों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। हादसा कैसे हुआ, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज इतनी जोरदार थी कि मानों कोई बम धमाका हुआ हो। इस धमाके से आसपास के लोग काफी सहम गए थे।

ए.सी. में गैस भरने के दौरान फटा गैस सिलैंडर
जानकारी के अनुसार बस अड्डे के पास बन रहे नए होटल में कुछ कामगार ए.सी. में गैस भरने आए थे। इसी दौरान करीब 4 बजे वहां पर जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 2 मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। उपमंडल पुलिस अधिकारी प्रमोद चौहान ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है और जिसकी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ  मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस की प्रारंभिक जांच में ए.सी. में गैर भरने के दौरान गैस सिलैंडर के फट जाने से यह हादसा हुआ है।