बहन की आंखों के सामने हुआ दर्दनाक हादसा, 6 साल के मासूम को मिली मौत

Saturday, Apr 08, 2017 - 06:25 PM (IST)

ऊना: ऊना-नंगल नैशनल हाईवे पर जलग्रां गांव में शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में 6 वर्षीय प्रवासी बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान सुधीर पुत्र राजेश गांव मुहम्मदपुर जिला मुच्चफरपुर बिहार के रूप में हुई है। हादसा तब हुआ जब बच्चा अपनी बहन के साथ सड़क किनारे जा रहा था। इस दौरान वह एक कार की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आगामी कार्रवाई आरंभ की। पुलिस ने मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर जा रहा था घर 
मिली जानकारी के अनुसार जलग्रां में रह रहे प्रवासी राजेश का 6 वर्षीय बेटा अपनी बहन के साथ भंडारे का प्रसाद ग्रहण करके वापस आ रहा था तो मुख्य मार्ग पर वह एक कार की चपेट में आ गया और बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे का शिकार हुए बच्चे को कार चालक तुरंत उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। ट्रैफिक इंचार्ज कुलदीप पटियाल ने बताया कि पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।