राफ्टिंग के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, महिला पर्यटक की गई जान

Saturday, Oct 21, 2017 - 08:46 PM (IST)

शिमला: सुन्नी के अंतर्गत सतलुज नदी में डूबने से एक पर्यटक महिला की मौत हो गई। महिला के साथ यह दर्दनाक हादसा नदी में राफ्टिंग के दौरान हुआ। महिला पर्यटक जयबाला शलेश परिक गुजरात की रहने वाली थी। पुलिस ने मृतक महिला पर्यटक के बेटे भविन परिक की शिकायत पर सुन्नी थाना में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस में दी गई शिकायत में मृतका के बेटे का कहना है कि वह गुजरात से अपने परिवार के साथ शिमला घूमने आए थे। शिमला में वह अपने परिवार के साथ कुफरी स्थित एक रिजोर्ट में ठहरे थे। इस दौरान मौंटी नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें सतलुज में राफ्टिंग करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद उन्हें राफ्टिंगके लिए एक गाड़ी में चाबा के लिए ले जाया गया। चाबा पहुंच कर परिवार के कुछ सदस्य वाहन में ही बैठे रहे जबकि कुछ सदस्य सतलुज नदी में राफ्टिंग के लिए चले गए। इसके तहत उन्हें सेफ्टी जैकेट भी पहनाई गई। 

20 मिनट तक राफ्टिंग करने के बाद पलटी राफ्ट
पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि 20 मिनट तक राफ्टिंग करने के बाद एकाएक राफ्ट नदी में पलट गई, ऐसे में राफ्ट को चला रहे राफ्टर ने नदी में छलांग लगाकर अपनी जान भी बचाई और कुछ पर्यटकों को डूबने से भी बचाया लेकिन महिला पर्यटक को डूबने से नहीं बचा पाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच जलोग पुलिस चौकी के ए.एस.आई. जसवंत द्वारा अमल में लाई जा रही है।