बजट में युवाओं का दर्द सहलाया, दवाई का पता नहीं : अभिषेक

Saturday, Feb 01, 2020 - 05:49 PM (IST)

सुजानपुर : प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ने इस बार भी देश की जनता को छला है तथा भ्रम की स्थिति ही बनाई है। हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वायदा करने वाली सरकार पहले भी युवाओं को ठग चुकी है तथा एक बार फिर युवाओं को नौकरियां देने के सब्जबाग दिखाकर ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस ठगिनी सरकार ने बेरोजगारों की नब्ज तो पकड़ रखी है तथा उससे बीच-बीच में सहलाने का काम भी करती है लेकिन रोग दूर नहीं कर रही है, जोकि चिंताजनक है। अभिषेक राणा ने कहा कि सरकार को चाहिए था कि कम से कम देश की भावी पीढि़ से तो छल की राजनीति न करती, क्योंकि देश को आगे ले जाने में युवा पीढि़ का ही अहम रोल होता है। अगर युवाओं के मर्म को सरकार न समझेगी तो युवा हताशा व निराशा में बुरे रास्ते पर भी निकल सकता है। उन्होंने कहा कि इस सरकार से अब युवा भी उम्मीद छोड़ चुके हैं तथा इंतजार में हैं कि कब सरकार को उसके जुमलों व वायदाखिलाफ पर आइना दिखाया जाए।

kirti