कांग्रेस ने किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को मोमबत्तियां जलाकर दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2021 - 04:20 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): किसान आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन देने हेतु और केंद्र सरकार से काले कृषि कानूनों को वापस लेने का अनुरोध तथा किसान आंदोलन के इन 77 दिनों में शहीद हुए लगभग 163 किसानों को भावभीनी श्रद्धांजलि देने हेतु ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बड़सर द्वारा बुधवार को मैहरे गांव में एक किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया और अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस बड़सर के अध्यक्ष केवल धीमान ने की। कार्यक्रम में पुरुषोत्तम कालिया उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस, सचिव राजेश पठानिया, जिला प्रभारियों ने भी मुख्य रूप से भाग लिया। इस दौरान मोमबत्तियां जलाकर शहीद किसानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई, वहीं शहीद किसानों के लिए अमर रहे के नारे भी लगाए गए।

बैठक में किसानों के आंदोलन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस सम्मेलन में दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी किसान आंदोलन से संबंधित हाऊस में पारित किए गए। पहले प्रस्ताव में किसानों को फिर एक बार पूरा समर्थन देने की बात दोहराई गई तथा जब तक किसान आंदोलन चलेगा कांग्रेस पार्टी उनका समर्थन और साथ देती रहेगी।दूसरे प्रस्ताव में पिछले कल संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान आंदोलन का मजाक उड़ाते हुए किसानों को "आंदोलनजीवी" जैसे भद्दे शब्दों से संबोधित करने को अमानवीय करार दिया गया तथा उन शब्दों को वापस लेते हुए प्रधानमंत्री द्वारा देश की जनता से माफी मांगने को कहा गया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस सचिव कमल पठानिया, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश लखनपाल, महासचिव मनजीत ठाकुर, सचिव मनोज शर्मा, कमलजीत बनयाल , देव प्रकाश अग्निहोत्री, मनोज कुमार, अजय शर्मा, सुखदेव शर्मा, बलवीर जसवाल, बालकृष्ण, देशराज, कैप्टन जोगिंदर सिंह, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा ढटवालिया,अशोक ढटवालिया व अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News