हिमाचल में फिर महंगा हुआ पैकेट दूध, अब इतने रुपए और होगी जेब ढीली

Thursday, Nov 28, 2019 - 10:48 AM (IST)

हमीरपुर:हिमाचल में पैकेट दूध खरीदने वालों को बड़ा झटका लगने वाला है। क्योंकि वीरवार से पैकेट बंद दूध के लिए दो रुपए एकस्ट्रा लोगों को जेब ढीली करनी पड़ेगी। बता दें कि वेरका ने सूबे में मिलने वाले स्टैंडर्ड दूध के मूल्य में 2 रुपए बढ़ा दिए है। साल में दूसरी बार बढ़े दूध के दामों से आम जनता की जेब पर काफी असर पड़ा है। फुल क्रीम 500 एमएल दूध पहले 29 रुपये था जो अब 30 रुपये मिलेगा, वहीं स्टैंडर्ड 500 एमएल 26 की जगह 27 रुपए में मिलेगा। स्टैंडर्ड एक लीटर दूध 51 की जगह 53 रुपए में मिलेगा। इसके साथ ही टीएम 500 एमएल पहले के 24 रुपये के मुकाबले अब 25 रुपये और डीटीएम 500 एमएस पहले के 21 रुपए के मुकाबले अब 22 रुपए में मिलेगा।
 

kirti