उपचुनाव में पहली बार वाेटिंग के लिए इस्तेमाल हाेगी ये मशीन, कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

Sunday, Oct 06, 2019 - 04:34 PM (IST)

नाहन (सतीश): उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तैयारियां जोरों पर हैं। पच्छाद उपचुनाव में इस बार 700 कर्मचारी चुनावी ड्यूटी संभालेंगे। चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के लिए नाहन में रविवार को एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें चुनाव आयोग द्वारा महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश कर्मचारियों को दिए गए। पच्छाद विधानसभा से ताल्लुक रखने वाले कर्मचारियों को इस बार चुनाव आयोग के निर्देशों पर चुनावी ड्यूटी से बाहर रखा गया है ताकि पारदर्शिता के साथ चुनावी प्रक्रिया अमल में लाई जा सके।

3 अलग-अलग चरणों में दिया जाएगा प्रशिक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरके पुरुथी ने बताया कि कर्मचारियों को इस बार तीन अलग-अलग चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों पर पोलिंग बूथ में तैनात कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार एम3 मशीन का पहली बार इन चुनाव में इस्तेमाल हो रहा है। लिहाजा इस बारे में विशेष जानकारी इन कर्मचारियों को दी जा रही है।

Vijay