पांवटा साहिब: युवती के अपहरण के मामले में हुआ बड़ा खुलासा

Tuesday, May 16, 2017 - 03:01 PM (IST)

पांवटा साहिब: गुरू की नगरी पांवटा साहिब में 17 साल युवती के अपहरण के मामले में नया मोड़ आ गया है। जहां पुलिस ने महज 12 घंटे के बाद ही 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया था वहीं यह मामला झूठा निकला है। इस बात का खुलासा पुलिस पूछताछ में हुआ है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर सौम्या सांम्बाशिवन ने कहा कि युवती का कोई अपहरण नहीं हुआ था बल्कि वह अपने दोस्त की गाड़ी में बैठकर गई थी, जिस पर कुछ लोगों ने बेवजह शोर मचा दिया और गाड़ी के पीछे दौड़ पड़े। लोगों के कारण घबराकर युवक ने उसको चलती गाड़ी से उतार दिया जिससे उसको चोटें आई थीं।एस.पी. ने बताया कि युवती ने अपने बयान में कहा कि वह युवक को अच्छी तरह जानती है और खुद उसके साथ गाड़ी में बैठी थी।


मामला पूरी तरह सुलझा
एस.पी. ने कहा कि अपहरण की सूचना के तत्काल बाद पुलिस जांच में जुट गई थी और जो तथ्य सामने आए उसमें अपहरण जैसी कोई बात नहीं है। उल्लेखनीय है कि देर रात को निहालगढ़ से एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया था, जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने में दर्ज करवाई थी, उसकी जांच कर रही पुलिस ने वह गाड़ी ढूंढ निकाली जिस पर परिजनों ने शक जताया था लेकिन जो नंबर परिजनों ने पुलिस को दिया वह गलत था। एस.पी ने बताया कि मामला पूरी तरह सुलझा लिया गया है, लिहाजा अपहरण का केस दर्ज नहीं किया जा सकता।