आयुर्वेद संस्थान पपरोला में ऑक्सीजन प्लांट की मिली मंजूरी

Wednesday, Jun 16, 2021 - 08:24 PM (IST)

पपरोला (ब्यूरो): राजीव गांधी राजकीय आयुर्वेद स्नातकोत्तर महाविद्यालय संस्थान के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। प्रदेश सरकार ने आयुर्वेद परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने को अपनी मंजूरी दी है जिसके बाद इस संस्थान से अब प्रदेश भर में ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकेगी। कालेज के प्राचार्य डॉ. विजय चौधरी ने इस बाबत प्रदेश सरकार सहित आयुर्वेद निदेशालय व जिला प्रशासन का आभार जताया है।

उन्होंने बताया कि संस्थान को लगभग 1000 एलपीएम कैपेसिटी का ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत हुआ है। उन्होंने बताया कि डीआरडीओ के माध्यम से यह प्लांट आयुर्वेद परिसर में बनवाया जाएगा, जिसमें एनएचएआई की भूमिका साइट डिवैल्पमैंट के रूप में रहेगी। उधर, बैजनाथ के विधायक मुल्ख राज पे्रमी ने भी प्लांट की मंजूरी मिलने के बाद सीएम जयराम ठाकुर का आभार जताया है व आयुर्वेद प्रबंधन को बधाई दी है।

Content Writer

Vijay