NIT हमीरपुर के ऑक्सीजन सिलैंडर मोटर चालित ट्रॉली अविष्कार को मिला पेटैंट नंबर

Sunday, Feb 11, 2024 - 12:47 AM (IST)

हमीरपुर (राजीव): एनआईटी हमीरपुर के लिए गर्व की बात है कि पेटैंट कार्यालय भारत सरकार ने एनआईटी हमीरपुर के ऑक्सीजन सिलैंडर मोटर चालित ट्रॉली अविष्कार को पेटैंट नंबर प्रदान कर दिया है। यह नवाचार जिला प्रशासन हमीरपुर की फंडिंग से कोविड-19 महामारी की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के दौरान साकार हुआ, जब अस्पतालों, कोविड केंद्रों के परिसर के भीतर तत्काल चिकित्सा आपूर्ति/मेडिकल ऑक्सीजन सिलैंडरों के परिवहन के संबंध में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा कर्मचारियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। उस कठिन समय में तत्कालीन डीसी देवश्वेता बनिक ने एनआईटीएच कोविड सैंटर के लिए मोटर चालित वाहन विकसित करने के लिए संस्थान के मैकैनिकल विंग को यह कार्य सौंपा था ताकि अस्पताल परिसर के भीतर कम से कम संभव समय में आवश्यक चिकित्सा उपकरणों, 4 ऑक्सीजन सिलैंडर और इसी तरह की वस्तुओं के सुचारू परिवहन की सुविधा मिल सके।

देवश्वेता बनिक द्वारा प्रेरित किए जाने और वित्तीय सहयोग से एनआईटी हमीरपुर के रजत अनंत, ई. मोहित अनंत, डाॅ. आरके जरियाल, एसो. डीओईई के प्रो. डाॅ. राजेश शर्मा, एसो. प्रो. डोमे, डाॅ. पीके सूद और एसो. प्रो. डोमे द्वारा ऑक्सीजन सिलैंडर को ले जाने के लिए मोटर चालित ट्रॉली का डिजाइन तैयार कर इसे  विकसित किया गया था। टीम के सदस्यों द्वारा इसे पेटैंट करवाने के लिए पेटैंट कार्यालय भारत सरकार को आवेदन किया गया था, जिसे स्वीकार करते हुए इसे पेटैंट नंबर 507870 प्रदान कर दिया है।

वर्ष 2021 में प्रोटोटाइप-2 ट्रॉली का परीक्षण टौणीदेवी अस्पताल में देवश्वेता बनिक और मेडिकल ऑफिसर की उपस्थिति में सफलतापूर्वक किया गया था। एनआईटी हमीरपुर द्वारा नई स्वदेशी मोटर चालित ट्रॉली की नवीनता में कम लागत, मजबूत, इसके उपयोग को सीखने में तेज, आसान लोडिंग और अनलोडिंग संचालन शामिल है और तेजी से परिवहन के लिए काफी उपयोगी होने के अलावा गति नियंत्रण, दोहरी मोड ब्रेकिंग सिस्टम सहित वांछित नियंत्रकों से सुसज्जित है। मरीजों और अन्य हितधारकों को आपातकालीन आपूर्ति प्रदान करना और पारंपरिक यांत्रिक ट्रॉली की तुलना में इसे चलाना आसान है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Vijay