सरकार के दावे हुए खोखले, लोगों को नहीं मिल रहा इन सुविधाओं का लाभ

Monday, Jun 26, 2017 - 04:36 PM (IST)

राजगढ़ : भले ही सरकार हर गांव में मूलभूत सुविधाएं देने के दावे करती हो, मगर हकीकत कुछ ओर ही है। राजगढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत नैहर पाब का रिहाणा कठोल गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। अभी तक इस गांव को सड़क से नहीं जोड़ा जा सका है। लोगों को मीलों पैदल चल कर मुख्य सड़क तक आना पड़ता है। अगर कोई बीमार पड़ जाए तो मरीज को पीठ पर लाद कर मुख्य सड़क तक लाना पड़ता है। इसी प्रकार कृषि उत्पाद मंडियों तक ले जाने के लिए खच्चरों का सहारा लेना पड़ता है।

जल्द ही गांव को पेयजल उपलब्ध होगा 
गांव के लोग आज भी पेयजल की समस्या से परेशान हैं। आई.पी.एच. विभाग द्वारा एक पेयजल योजना स्वीकृत की गई थी, मगर आज तक यह योजना चालू नहीं हो पाई है। गांव के स्कूल तक तो पाइप लाइन है, मगर यहां से आगे वाले क्षेत्र में पेयजल नहीं मिल पाता है। लोगों ने मामले को कई बार विभाग के सामने उठाया है लेकिन अभी तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। विभाग के कनिष्ठ अभियंता यशपाल शर्मा ने बताया कि गांव के लिए बन रही पेयजल योजना का कार्य प्रगति पर है और जल्द ही गांव को पेयजल उपलब्ध करा दिया जाएगा।