अगर ओवरलोड टिप्परों की आवाजाही बंद नहीं हुई तो देंगे धरना

Friday, Nov 15, 2019 - 12:50 PM (IST)

टाहलीवाल (ब्यूरो): पूर्व पंचायत प्रधान बाथू सुरेखा राणा ने कहा कि टाहलीवाल-बाथड़ी मार्ग पर दिन-रात पंजाब सीमा को जाने वाले ओवरलोड टिप्परों पर एस.पी. ऊना के निर्देशानुसार एफ.आई.आर. दर्ज करने के आदेश के बाद पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए अब खनन माफिया ने अपना रूट बाथू से सिंगा मार्ग कर लिया है। यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि अभी चंद माह पहले ही बाथू से सिंगा जाने वाले मार्ग का निर्माण हुआ है और सुबह दर्जनों युवा इस मार्ग पर दौड़ लगाते हैं और बुजुर्ग सैर के लिए निकलते हैं और यह मार्ग आबादी से सटा हुआ है।

अगर समय रहते खनन माफिया पर नकेल नहीं कसी गई तो मार्ग सिंगल होने के कारण ओवरलोड टिप्परों के गुजरने के कारण कभी भी कोई राहगीर व वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो सकता है। अब चंद दिनों में ही इस सड़क की हालत भी बाथड़ी सड़क जैसी हो जाएगी। अगर 2 दिनों में ओवरलोड वाहनों की आवाजाही बाथू-सिंगा मार्ग पर बंद नहीं हुई तो गांववासियों सहित सड़क पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर सुभाष पुरी, अजीब कुमार, नरेश ठाकुर, बिट्टू, नानकू, विजय कुमार, मिंटू, जसविंदर सिंह, नरेंद्र कुमार व बलवीर चंद मौजूद रहे।

kirti