स्थायी नीति नहीं बनी तो सड़कों पर उतरेंगे आऊटसोर्स कर्मचारी

Wednesday, Feb 16, 2022 - 03:45 PM (IST)

चम्बा (काकू): पंडित जवाहरलाल नेहरू मैडीकल कालेज चम्बा में कार्यरत आऊटसोर्स कर्मचारियों की बैठक बुधवार को चौगान नम्बर-5 में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश आऊटसोर्स कर्मचारी महासंघ इकाई चम्बा के अध्यक्ष ललित शर्मा ने की। इस दौरान मैडीकल कॉलेज के आउटसोर्स कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को लेकर मंथन किया गया। अध्यक्ष ललित शर्मा ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारी बीते लंबे समय से स्थाई नीति की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें मात्र आश्वासन ही मिले हैं।

उन्होंने कहा कि मैडीकल कालेज चम्बा में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों ने कोरोना काल में अपनी जान को जोखिम में डालकर सेवाएं दी हैं। इसलिए प्रदेश के सभी मैडीकल कालेजों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को किसी भी सूरत में नजरअंदाज ना किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही सरकार की ओर से स्थाई नीति न बनाई गई तो सभी आउटसोर्स कर्मचारी एकजुट होकर सड़कों पर उतरने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस बैठक में स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, तकनीकी सहायक, ओ.टी.ए., पेशंट केयर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, म्यूजिम कुरेटर, ई.सी.जी. टैक्नीशियन, के अलावा बिजली विभाग, खाद्य एवं आपूॢत विभाग, ट्रेजरी, जल शक्ति विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में कार्यरत 100-150 आउटसोर्स कर्मचारियों ने भाग लिया।

 

Content Writer

Kaku Chauhan