बिलासपुर में नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप, बुधवार को सामने आए इतने मामले

Wednesday, Aug 29, 2018 - 10:22 PM (IST)

बिलासपुर: जिला में डेंगू का डंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को डेंगू के 32 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें से 14 मामले बिलासपुर शहर से, 15 मामले मारकंड से, 1 मामला घुमारवीं से और 2 मामले झंडूता से दर्ज किए गए हैं। इस सीजन में बिलासपुर से अभी तक 746 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, वहीं वर्तमान समय में डेंगू से पीड़ित 166 रोगियों का इलाज चल रहा है। उनमें से डेंगू से पीड़ित 20 रोगी अस्पताल में दाखिल हैं और शेष रोगियों का इलाज घरों में ही हो रहा है।

जागरूकता शिविरों का आयोजन कर रहा स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन व घरों में कीटनाशक  स्प्रे का छिड़काव करवा रहा है तथा डेंगू की रोकथाम में सहयोग न देने तथा घरों में डेंगू का लार्वा मिलने पर जुर्माना भी कर रहा है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रविंद्र शर्मा ने बताया कि डेंगू रोग की रोकथाम के लिए बुधवार को शहर के वार्ड नं.-6 में 15 घरों में कीटनाशक स्प्रे किया गया तथा वार्ड नं.-3 में एक चालान करके जुर्माना किया गया है।

Vijay