डेंगू का डंक जारी, 17 नए मामले आए सामने

Friday, Aug 03, 2018 - 02:25 PM (IST)

बिलासपुर: स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद भी जिला में डेंगू का डंक जारी है।  हालांकि विभाग डेंगू प्रकोप को रोकने के लिए शहर में फाङ्क्षगग सहित घरों में कीटनाशक दवाइयों का भी छिड़काव किया जा रहा है लेकिन धरातल पर प्रयास सकारात्मक रूप नहीं ले पा रहे हैं। वीरवार को डेंगू के 17 नए मामले स्वास्थ्य विभाग ने दर्ज किए हैं जिसके साथ ही यह आंकड़ा 300 को पार कर गया है।

4 रोगी अस्पताल में दाखिल
विभागीय आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा समय डेंगू से पीड़ित 43 रोगियों का इलाज चल रहा है। उनमें से डेंगू से पीड़ित 4 रोगी अस्पताल में दाखिल हैं और शेष रोगियों का इलाज घरों में ही हो रहा है। सी.एम.ओ. बिलासपुर डा. वी.के. चौधरी ने बताया कि अब तक 314 डेंगू के मामले दर्ज किए गए जिनमें से 271 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि वीरवार को ड्राई डे पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा वार्ड नंबर-5 में जाकर घरों का निरीक्षण किया गया।

Vijay