बिलासपुर में बारिश से बढ़ा ठंड का प्रकोप, अंगीठी सेंकने को मजबूर हुए लोग

Friday, Mar 06, 2020 - 04:03 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): हिमाचल प्रदेश में मार्च महीने में बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में फिर से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है, जिसके चलते लोग अंगीठी सेंकने को मजबूर हो गए हैं। पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश के कारण जिला बिलासपुर में स्वारघाट, घुमारवीं और विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी ठंड की चपेट में आ गए हैं। तेज ठंडी हवाओं, गहरी धुंध और बारिश के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम होने के कारण चालकों को दिन में भी गाड़ियाें की लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है। यही नहीं, बाहरी प्रदेशों से आने वाले पर्यटक एवं श्रद्धालुओं को भी इस दौरान भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

हालांकि मार्च महीने में गर्मी शुरू हो जाती थी लेकिन इस बार हो रही लगातार बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अभी और बारिश होना बाकी है। यह बारिश जहां पर स्थानीय लोगों के लिए और श्रद्धालुओं पर्यटकों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई, वहीं फसलों के लिए संजीवनी का काम करेगी। किसानों के मुताबिक गेहूं, प्याज और लहसुन की फसल के लिए यह बारिश काफी कारगर सिद्ध हो रही है।

Vijay