जल्द लागू होगी कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की ओटीएस स्कीम : सुरेश भारद्वाज

punjabkesari.in Saturday, Feb 12, 2022 - 01:06 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक अधिकारियों को ओटीएस पॉलिसी जल्द लागू कर एनपीए की रिकवरी को युद्ध स्तर पर करने के निर्देश शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन, संसदीय मामले, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दिए। भारद्वाज शुक्रवार को कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के धर्मशाला स्थित मुख्यालय में बैंक अधिकारियों तथा निदेशक मंडल के सदस्यों के साथ बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने बैंक प्रबंधन को डिजिटाइजेशन पर जोर देते हुए मौजूदा कर्मचारियों से बढ़िया काम लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 100 वर्ष पुराना कांगड़ा बैंक सिर्फ कांगड़ा ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश की शान है और यह ऐतिहासिक संस्था अगले 100 वर्षों के लिए और अधिक सशक्त करने के लिए न सिर्फ  बैंक प्रबंधन से आने वाले प्रस्तावों पर यथाशीघ्र कार्रवाई करेगी बल्कि सरकार के स्तर पर भी बैंक प्रबंधन को हरसंभव मदद और सहयोग दिया जाएगा।

बैंक के प्रबंध निदेशक विनय कुमार ने सहकारिता मंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें बैंक के मौजूदा हालात से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि बैंक जहां हर क्षेत्र में प्रगतिशील है, वहीं बढ़ता हुआ एनपीए बैंक के लिए एक बहुत बड़ी समस्या है। इसके समाधान के लिए बैंक द्वारा की जा रही कार्रवाई से भी सहकारिता मंत्री को अवगत करवाया गया। एनपीए रिकवरी के संदर्भ में प्रबंध निदेशक ने बताया कि एनपीए रिकवरी के लिए बैंक जल्दी ही ओटीएस पॉलिसी लागू करने जा रहा है, जिससे मौजूदा वित्तीय वर्ष में बैंक एक बड़ी एनपीए रकम की रिकवरी करने में सफल होगा। इस दौरान बैंक अधिकारियों ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि नाबार्ड के मौजूदा सीएमए नियमों के तहत पुराने बड़े ऋणों का नवीकरण न होना भी बैंक के एनपीए के बढऩे का एक मुख्य कारण है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News