ओ.टी.पी. नंबर बताने पर हो जाएगा राशन का आबंटन

Sunday, May 16, 2021 - 01:40 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): कांगड़ा जिला में डिपुओं में अब कार्ड नंबर से उपभोक्ताओं को राशन मिल जाएगा इसको लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा सफल ट्रायल भी कर लिया गया है। यह जानकारी उपायुक्त राकेश प्रजापति ने देते हुए बताया कि उपभोक्ताओं के राशनकार्ड पर जो नंबर होगा उसे मशीन से अपलोड किया जाएगा, कार्ड का नंबर अपलोड होने पर उपभोक्ता के मोबाइल पर ओ.टी.पी. नंबर आएगा तथा उपभोक्ता द्वारा उक्त ओ.टी.पी. नंबर को संबंधित डिपो होल्डर को बताना पड़ेगा। इसके पश्चात राशन आबंटित कर दिया जाएगा। इसका सफल ट्रायल खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा कर लिया गया है। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक विजय सिंह ने बताया कि यह व्यवस्था कांगड़ा जिला के सभी डिपुओं में लागू कर दी गई है तथा अब उपभोक्ताओं में किसी भी तरह की असमंजस की स्थिति नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि कार्डधारक किसी को भी डिपो में सामान लाने के लिए भेज सकता है। उपभोक्ता को सिर्फ ओ.टी.पी. नंबर बताना होगा। उन्होंने कहा कि बायोमीट्रिक मशीन को लेकर कोरोना संक्रमण की संभावना को देखते हुए विभाग ने अब यह नई व्यवस्था आरंभ की है ताकि उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की कठिनाई नहीं झेलनी पड़े।
 

Content Writer

prashant sharma