चलो चंबा अभियान के तहत तीन दिवसीय मोटर्स रैली का आयोजन

Tuesday, Oct 05, 2021 - 04:45 PM (IST)

डलहौजी (शमशेर महाजन) : जिला चंबा को पर्यटन के क्षेत्र में पंख लगाने के उद्देश्य से ‘द रैली आफ चंबा‘ प्रशासन द्वारा चलाए गए चलो चंबा अभियान के तहत ब्राउनबीयर स्पोर्ट्स मोटर्स व दी फाउंडेशन फॉर मोटर्स स्पोर्ट्स क्लब आफ ईंडिया द्वारा तीन दिवसीय मोटर्स रैली का आयोजन किया गया। इसमें भारत के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों ने इस रैली में भाग लिया। इस मोटर्स रैली का मुख्य मकसद चंबा जिले को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करना है ताकि आने वाले समय में विदेशों से भी चंबा जिले में विभिन्न रमणीय स्थलों को पर्यटक यहां आकर यहां की वादियों को निहारे। जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास द्वारा चंबा जिले को हिमाचल में एक पर्यटन के रूप में हब बनाया जाए। इस तीन दिवसीय मोटर्ज रैली का समापन समारोह चंबा की चमींणू नामक स्थान पर मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उपायुक्त चंबा डीसी राणा मुख्य रूप से मौजूद रहे, इसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी चंबा विजय कुमार एसडीम चंबा नवीन तंवर ने भी शिरकत की। इस आयोजन में मनु शर्मा जिला क्रिकेट एसोसिएशन चंबा ने मुख्य भूमिका निभाई। इस समापन अवसर पर मोटर्स रैली में शामिल विभिन्न प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि डीसी राणा द्वारा सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि चंबा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ‘चलो चंबा अभियान‘ चलाया गया है जिसका मुख्य मकसद राज्य में चंबा जिले के पिछड़ेपन के दाग को मिटाना है वहीं पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश में चंबा जिले को एक विकसित जिले के रूप में लाने का प्रयास है। आगामी आने वाले समय में भी इसी तरह के कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा करवाए जाएंगे जिससे विदेशों से आने वाले पर्यटकों के लिए जिला चंबा एक पर्यटन की दृष्टि से हब के रूप में विकसित हो। उन्होंने इस मौके पर ‘ब्राउनबीयर स्पोर्ट्स मोटर्सज‘ के सदस्यों के कार्य की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि चलो चंबा अभियान के तहत जिला चंबा के विभिन्न रमणीय स्थलों को विश्व मानचित्र पर लाया जाने का यह एक बेहतरीन प्रयास है। जिससे एक और जहाँ बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए चंबा आकर्षण का केंद्र बनेगा वहीं पर क्षेत्र में रोजगार के साधन भी सृजित होंगे।
 

Content Writer

prashant sharma