सोलन पुलिस मैदान में दूसरी प्रेस क्रिकेट लीग का आयोजन, टीम C पहुंची फाइनल में

Sunday, Mar 18, 2018 - 02:51 PM (IST)

सोलन(चिन्मय): जिला सोलन पत्रकार संघ की ओर से पुलिस मैदान में दूसरी प्रेस क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय लीग के शुभारंभ पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ राजीव सहजल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर एसपी सोलन मोहित चावला विशेष रूप से उपस्थित रहे। लीग के पहले दिन दो मैच खेले गए जिसमें टीम सी ने अपने दोनों मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। मैच की शुरवात मुख्यातिथि द्वारा बेटिंग करके किया गया। इस अवसर पर पत्रकार संघ के प्रधान नरेश पल ने मुख्यातिथि को टीम के सदस्यों से परिचय करवाया। प्रतियोगिता का पहला मैच टीम बी व टीम सी के बीच खेला गया। टीम बी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

खेल जीवन में तनाव को कम करने में सहायक सिद्ध होते हैं
इस अवसर पर डॉ सहजल ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि खेल एवं व्यायाम सभी के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि खेल एवं व्यायाम व्यक्ति को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं। स्वस्थ व्यक्ति ही राष्ट्र निर्माण में सक्रिय एवं समुचित भागीदारी निभा सकता है। उन्होंने कहा कि खेल एवं व्यायाम आज के भागदौड़ के जीवन में तनाव को कम करने में भी सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने  कहा कि पत्रकार न केवल समाज के सजग प्रहरी हैं बल्कि लोकतंत्र का महत्वपूर्ण चौथा स्तंभ भी हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार अपनी लेखनी एवं अपने समाचारों के माध्यम से समाज की विकृतियों और असमानताओं को दूर करने में सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। 
 

Punjab Kesari