कुल्लू में ''Run For Solidarity'' का आयोजन, 8 साल की बच्ची ने भी लिया हिस्सा (Video)

Wednesday, Oct 17, 2018 - 02:44 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): कुल्लू जिला आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य और रोगमुक्त जीवन के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कुल्लू में युवा सेवाएं व खेल विभाग और विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से मिनी मैराथन ‘रन फाॅर साॅलीडैरिटी’ का आयोजन किया गया। इसमें कुल्लू की 8 साल की बच्ची अन्वेषा ने भी भाग लिया। उसने कहा कि इस दौड़ में भाग लेकर उन्हें बहुत उत्साह महसूस हुआ और वो बहुत खुश है।


महिला व पुरुषों की यह मिनी मैराथन दो आयु वर्गों 15 से 59 वर्ष तक और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में करवाई गई। दोनों आयु वर्गों में प्रथम पुरस्कार के रूप में 5000 रुपए, द्वितीय 3000 और तृतीय पुरस्कार के रूप में 2000 रुपए नकद दिए जाएंगे। इनके अलावा चोथे से 10वें स्थान तक आने वाले प्रत्येक धावक-धाविका को भी एक-एक हजार रुपए के पुरस्कार दिए गए। वहीं अतिरिक्त दंडाधिकारी अक्षय सूद ने बताया कि दशहरे से पहले इस दौड़ को करवया गया। इसका मुख्य उदेश्य एकजुटता के सन्देश को फेलाना है। इस दौड़ में लगभग 1000 के करीब लोगों ने भाग लिया।  

Ekta