डिग्री कॉलेज हमीरपुर में हुआ रोजगार मेले का आयोजन, 40 नामी कंपनियों ने लिया हिस्सा(VIdeo)

Friday, Jan 18, 2019 - 04:47 PM (IST)

हमीरपुर(राकेश पाल) : डिग्री कॉलेज हमीरपुर में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के तत्वाधान से आयोजित रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें हमीरपुर जिला ही नहीं अपितु नजदी के जिलों से भी सैकड़ों बेरोजगार युवा नौकरी पाने के लिए पहुंचे। हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर के प्रयासों से आयोजित किए गए इस रोजगार मेले में सैंकड़ों की संख्या में युवक और युवितयों ने हिस्सा लिया। वहीं इस मेले में देश की 40 से अधिक कंपनियों ने रोजगार के अवसर युवाओं को अर्जित किए। बेरोजगार युवा भी इस रोजगार मेले को लेकर काफी उत्साहित दिखे और इन युवाओं का कहना है कि उनके घर द्वार में ही कंपनी उन्हें रोजगार का अवसर प्रदान कर रही हैं जो उनके लिए बड़ी राहत की बात है। उनका यह भी कहना है कि रोजगार पाने के लिए युवाओं को घर से दूर जाकर इंटरव्यू देने पड़ते थे जिससे पैसा तो खर्च होता ही था और साथ में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।

लेकिन अब हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा आयोजित किए गए इस तरह के रोजगार मेले के कारण उन्हें काफी राहत महसूस हो रही है और बिना पैसे खर्च किए हुए अपने घर में ही इंटरव्यू देने के बाद रोजगार भी प्राप्त कर रहे हैं। वहीं हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर का कहना है कि जहां सरकार इस तरह के कोजगार मेलों का आयोजन कर रही है वह भी अपने स्तर पर इस तरह के कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे है। जिससे बेरोजगार युवाओं को उनके घर द्वार ही नौकरी मिलेगी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि वे पिछले काफी लंबे समय से युवाओं को आगे लाने और उन्हें सुदृढ़ करने में काम कर रहे हैं और उन्हें इस बात की खुशी है कि उनकी यह मेहनत धीरे धीरे रंग ला रही है।

kirti