इंडस ग्लोबल स्कूल में किया बाल मेले का आयोजन, लोगों के लिए लगे खाने-पीने के स्टाल

Sunday, Feb 04, 2018 - 03:11 PM (IST)

मंडी(नीरज): इंडस ग्लोबल स्कूल में रविवार को बाल मेले का आयोजन किया गया। इस बाल मेले को स्कूली बच्चों द्वारा ही आयोजित किया गया था। जिसका शुभारंभ डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने किया। बाल मेले में स्कूली बच्चों द्वारा खाने-पीने से लेकर मनोरंजक गतिविधियों के विभिन्न स्टाल लगाए गए थे। मेले को लेकर लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। खुद डीसी मंडी ने पूरा मेला घुमा और इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया। बता दें कि इस मेले के माध्यम से स्कूली बच्चों द्वारा जो भी धन इकट्ठा किया जाएगा उससे सैनिटरी नैपकिन खरीदे जाएंगे।

मेले में खान-पान का पूरा प्रबंध 
फिर बच्चे गांवों में जाकर ग्रामीण महिलाओं को यह नैपकिन देकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे। डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बच्चों द्वारा की गई इस शुरूआत का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। वहीं स्कूली बच्चों ने मेले को सफल और आकर्षक बनाने में अपना पूरा योगदान दिया। बच्चों ने मेले में जहां खान-पान का पूरा प्रबंध कर रखा था। वहीं लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया हुआ था। स्कूली बच्चों ने बताया कि उन्हें चैरिटी के उद्देश्य से आयोजित मेले में भाग लेकर गर्व महसूस हो रहा है।