ऊना के बचत भवन में कल्याण समिति की बैठक का आयोजन

Monday, May 28, 2018 - 04:12 PM (IST)

ऊना(अमित) : ऊना के बचत भवन में जिला कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की। बताया जा रहा है कि बैठक में विधायक बलबीर चौधरी, विधायक सतपाल रायजादा और डीसी ऊना राकेश प्रजापति सहित कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। वही योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन प्राप्ति की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया है। 

सरकार के खजाने पर 200 करोड़ रूपए का बोझ पड़ा 
सरकार के इस निर्णय से पूरे प्रदेश में एक लाख 30 हजार वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित हुए हैं तथा इससे सरकार के खजाने पर लगभग 200 करोड़ रूपए का अतिरिक्त बोझ पड़ा है। उन्होंनेकहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य भी सरकार की योजनाओं को गरीबी रेखा की अंतिम पायदान में बैठे व्यक्ति को लाभान्वित कर उसे सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों की समस्याओं के त्वरित निपटारे के लिए जन मंच कार्यक्रम शुरू किया है। जिसके माध्यम से जहां घरद्वार पर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। वहीं लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने से भी छुटकारा मिलेगा। उन्होने कहा कि इस जन मंच कार्यक्रम के माध्यम से एक ही जगह पर तमाम औपचारिकताएं पूर्ण कर लोगों की समस्याओं का निपटारा सुनिश्चित बनाया जाएगा। 

kirti