साफ नियत सही विकास के तहत 3 दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित, लोगों में दिखा उत्साह

Wednesday, Jul 18, 2018 - 04:56 PM (IST)

नाहन (सिरमौर): रेणुका जी में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा साफ नियत सही विकास कार्यक्रम के मद्देनजर आयोजित हो रही इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने किया। प्रदर्शनी में भारी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के अलावा अनेको समूहों से जुड़े ऐसे लोगों ने हिस्सा लिया जिनके जरिए केंद्र की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने की अपील स्थानिय लोगों से की और उम्मीद जताई कि यह कार्यक्रम सरकार की योजनाओं को लोगो तक पहुंचाने में कारगर साबित होगा।  


एडिशनल डायरेक्टर जनरल डीजे नारायण ने बताया कि साफ नियत सही विकास कार्यक्रम का मुख्य मकसद लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि केंद्र की कई ऐसी योजनाए है जिसका सीधा लाभ देश की जनता को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि मंत्रालय के दिशा निर्देशों अनुसार विभिन्न स्थानों पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय का मकसद सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना है। देखना होगा कि इस कार्यक्रम के बाद लोग सरकार की योजनाओं के बारे में कितने जागरूक होते है और योजनाओं का कितना लाभ उठा पाते हैं। 


 

Ekta