अग्निपीड़ित परिवार की मदद को कार सेवादल व प्रयास संस्था ने बढ़ाए हाथ

Tuesday, Sep 22, 2020 - 06:02 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): जिला कुल्लू में बीते दिनों गड़सा घाटी के हवाई शियाह क्षेत्र के गांव रामनगर में अढ़ाई मंजिला मकान में आग लगने से जहां एक परिवार बेघर हो गया वहीं लाखों रुपए का नुक्सान हो गया था। इसमें हुकुम राम अपने परिवार के 9 सदस्यों के साथ रह रहा था, ऐसे में अग्निकांड प्रभावित परिवार की मदद को कार सेवादल व प्रयास संस्था ने हाथ आगे बढ़ाए हैं। दोनों संस्थाओं की ओर से भुन्तर गुरुद्वारे में अग्निकांड प्रभावित परिवार को जरूरत का सामान दिया गया, जिसमें रजाई, गद्दे, किचन सैट, गैस, बिस्तर, तलाई, ट्रंक, राशन व अन्य जरूरी सामान दिया गया।

कार सेवादल के कार्यकारिणी सदस्य राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि कार सेवादल व प्रयास फाऊंडेशन दीन दुखियों की सेवा व आग की घटना में प्रभावित परिवार की मदद करने के लिए सयुंक्त कार्य करती है। इसी कड़ी में गड़सा घाटी के रामनगर गांव में बीते दिन आग की घटना में बेघर हुए हुकुम सिंह के परिवार को जरूरत का सामान दिया गया। इस मौके पर कार सेवादल के प्रधान मनदीप सिंह, सदस्य राम प्रसाद शर्मा,अमित शर्मा, दिलजीत मान,भुन्तर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सतविंद्र सिंह, प्रयास फाऊंडेशन के संचालक सुरेश गोयल, सह संचालक जीवन प्रकाश व सदस्य हीरा लाल भी मौजूद रहे।

Vijay