पावर पॉलिसी पर विपक्ष का वॉकआउट, CM की सफाई के बाद कांग्रेस का हंगामा (Video)

Thursday, Aug 30, 2018 - 01:59 PM (IST)

शिमला (विकास): मानसून सत्र के छठे दिन भी विधानसभा में हंगामा बरकरार रहा। प्रश्रकाल के दौरान ऊर्जा नीति पर अनिल शर्मा को बोलने की अनुमति देने पर विपक्ष ने हंगामा कर दिया। सीएम ने शर्मा का बचाव करने की कोशिश की। इस बीच नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा स्पीकर पर पक्षपात करने के आरोप लगाए। हंगामे के बीच विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया। विपक्ष की नारेबाजी सदन के बाहर भी जारी रही। विपक्ष का आरोप है कि पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ने ऊर्जा नीति में बदलाव किया है।

अग्निहोत्री ने कहा कि बिजली प्रदेश की आय का प्रमुख साधन है। पावर प्रोजेक्ट से हिमाचल को बिजली मुफ्त देने और रॉयल्टी का प्रावधान है और इसके लिए पूर्व की सभी सरकारें एक साथ खड़ी रहीं। उन्होने कहा कि ये फैसला सरकार ने पावर माफिया के दवाब में किया है। आने वाले समय में ये प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा। अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार के नीति बदलने से दस हजार करोड़ का नुकसान प्रदेश को होगा। 

Ekta