चुनावी सर्वेक्षण केवल भाजपा की अपनी मैनिपुलेशन : मुकेश अग्निहोत्री

Tuesday, Oct 04, 2022 - 09:30 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): भाजपा जान चुकी है कि वह हिमाचल प्रदेश में हार रही है क्योंकि इस सरकार के 5 साल के कार्यकाल में कोई उपलब्धि नहीं है। न ही भाजपा के पास कोई नेता है। इसीलिए उधार के लोगों के सहारे सरकार बनाने का असफल प्रयास किया जा रहा है। यह बात यहां जारी बयान में नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कही। उन्होंने कहा कि जो चला गया उसे भूल जाएं और आगे बढ़ें। कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं और सब कार्यकर्ता एकजुट हैं व पार्टी के साथ खड़े हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अस्थायी लाभ देखते हुए कुछ लोग भाजपा के अनेक प्रकार के दबाव के बीच भाजपा में जा रहे हैं। कांग्रेस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। अग्निहोत्री ने कहा कि चुनावी सर्वेक्षण केवल भाजपा की अपनी मैनिपुलेशन है जिसमें भाजपा की डूबती नैया को बचाने के लिए ख्याली पुलाव बनाने का प्रयास करते हुए भाजपा स्वयं को जीतते हुए दिखा रही है जबकि असलियत यह है कि सभी सर्वेक्षणों में कांग्रेस की जीत पर मोहर लगी है। जनता की नब्ज को फर्जी सर्वे नहीं बदल सकते हैं।

पार्टी में भितरघात और अनुशासनहीनता सहन नहीं की जाएगी
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस जीत की संभावना रखने वालों को ही टिकट देगी और सबको मिलकर एकजुटता के साथ पार्टी की जीत के लिए काम करना होगा। टिकट को लेकर किसी भी प्रकार का दबाव या ब्लैकमेलिंग सहन नहीं होगी और न ब्लैकमेलिंग से टिकट मिलेंगे। पार्टी जिसको टिकट देगी सबको मिलकर उसका समर्थन करते हुए पार्टी हित के लिए काम करना होगा। हाईकमान का निर्णय अंतिम होगा। अग्निहोत्री ने कहा कि पार्टी सत्ता में आएगी और सबका सम्मान होगा। किसी भी स्तर पर भितरघात, अनुशासनहीनता सहन नहीं की जाएगी। पार्टी के टिकट जल्दी तय हो जाएंगे, उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी होगी और पार्टी पूरी एकता के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay