सिरमौरी ताल में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम, विनोद ने रोते हुए सुनाई तबाही की दास्तां

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 08:05 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): सिरमौरी ताल में बादल फटने से एक ही परिवार के 5 लोगों की हुई मौत के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया, साथ ही मौके का जायजा भी लिया। शनिवार दोपहर बाद नेता प्रतिपक्ष सांसद सुरेश कश्यप व विधायक सुखराम चौधरी के साथ नारीवाला में स्थित विनोद के घर पहुंचे। इस दौरान विनोद कुमार ने रोते हुए 9 अगस्त की रात की पूरी दास्तां सुनाई। उसने कहा कि इस त्रासदी ने मेरा पूरा परिवार खत्म कर दिया। इतनी बड़ी आपदा में मेरे साथ प्रशासन, स्थानीय लोग व विधायक सहित अन्य नेता मदद के लिए खड़े रहे। इनका में जीवन भर ऋण नहीं चुका पाऊंगा। पीड़ित परिवार से मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने सिरमौरी ताल पहुंचकर त्रासदी का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता मिलेगी लेकिन सरकार को भी पीड़ित परिवार की सहायता करनी चाहिए।
PunjabKesari

नौकरी देने का मुद्दा सरकार के समक्ष उठाएंगे
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विनोद कुमार पर बहुत बड़ी आपदा आई है। विनोद को सरकारी नौकरी देने का मुद्दा सरकार के समक्ष उठाया जाएगा और सरकार को ऐसी दुखद घड़ी में पीड़ित परिवार को सहायता करनी चाहिए। त्रासदी के बाद खतरे में आए घरों को प्रशासन ने खाली करवाकर 250 लोगों को सीसीआई राजबन के भवन में शिफ्ट किया है। उन्होंने राहत शिविर में पहुंचकर लोगों से भी मुलाकात की। 
PunjabKesari

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News