कांग्रेस के श्वेत पत्र से डरने वाली नहीं भाजपा : जयराम

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 10:38 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस द्वारा प्रदेश की वित्तीय स्थिति को लाए जा रहे श्वेत पत्र से भाजपा डरने वाली नहीं है। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को परामर्श दिया कि वे झूठ बोलने से बाज आएं। पालमपुर में पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए जयराम ने कहा कि केंद्र द्वारा हिमाचल के लिए कोई भी पैसा नहीं रोका गया है तथा जो ग्रांट हिमाचल के हिस्से के अनुसार जारी होती थी उसे बदस्तूर जारी रखा गया है। जहां तक लोन की लिमिट का प्रश्न है यह बात हिमाचल के संदर्भ में ही नहीं अपितु देश के संदर्भ में है क्योंकि कुछ प्रदेश अंधाधुंध लोन ले रहे हैं।

...तो हिमाचल में ट्रेजरी हो जाएगी बंद और कर्मचारियों को नहीं मिल पाएगा वेतन
जयराम ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह बार-बार पूर्व भाजपा सरकार द्वारा लोन लिए जाने का राग अलाप रहे हैं, यदि उन्हें लगता है कि हमने गलती की है तो वह लोन लेने की गलती न करें। उन्होंने प्रश्न किया कि क्या ऋण के बिना काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में 50000 करोड़ का लोन छोड़ा था तथा उसकी किस्त चुकाने के लिए ही सरकार को लोन लेने पड़ा तभी हम आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि 2 वर्ष में भाजपा सरकार ने 5000 करोड़ का ऋण लिया जबकि कांग्रेस ने 6 माह की अवधि में ही 7000 करोड़ का ऋण लिया है तथा 1000 करोड़ का ओवर ड्राफ्ट किया है, ऐसे में आने वाले समय में हिमाचल में ट्रेजरी बंद हो जाएगी तथा कर्मचारियों को वेतन तक नहीं मिल पाएगा, वहीं विकास कार्य भी पूरी तरह से ठप्प हो जाएंगे।

अपनी कमियों को छुपाने के लिए केंद्र के विरुद्ध बोलना गलत
जयराम ने कहा कि अपनी कमियों को छुपाने के लिए केंद्र के विरुद्ध बोलना गलत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी आर्थिक स्थिति को लेकर जो श्वेत पत्र लाने की बात कह रही है भाजपा उससे डरने वाली नहीं है क्योंकि 5 वर्ष तक भाजपा सरकार ने जनहित में कार्य किया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News