विपक्ष मुद्दा विहीन, होगा मिशन रिपीट : बिक्रम ठाकुर

Sunday, Jan 23, 2022 - 11:10 AM (IST)

डाडासीबा (सुनील) : उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने रविवार को जम्बल पंचायत में 6 नुक्कड़ जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के अंदर आई.पी.एच. और पी.डब्ल्यू.डी. का अलग से डिवीजन खुलवाया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रक्कड़ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं प्रदान किए जाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है । जयराम सरकार ने आपातकालीन चिकित्सा संस्थान के रूप में स्वास्थ्य केंद्र रक्कड़ को स्तरोन्नत करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। डाडासीबा सिविल अस्पताल को अल्ट्रासाउंड मशीन जबकि पीरसलूही और कस्बा कोटला अस्पतालों को डिजिटल एक्स रे मशीन उपलब्ध करवाई गई है। प्रदेश की जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित करने तथा उनकी अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर करने के उद्देश्य से प्रदेश के अंदर पहली बार जनमंच कार्यक्रम आरंभ किया गया। विपक्ष मुद्दा विहीन है। मिशन रिपीट होकर रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्त्ता किसी भी क्षेत्र में खड़े होकर विपक्ष को आईना दिखा सकते हैं। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य अनीता कुमारी तथा पंचायत प्रधान रचना शर्मा सहित भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
 

Content Writer

prashant sharma