पांवटा में अफीम की खेती का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार (Video)

Tuesday, Apr 09, 2019 - 11:37 AM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): अवैध कच्ची शराब के लिए बदनाम पांवटा साहिब के खारा क्षेत्र में अब अफीम की खेती का खुलासा हुआ है। हरबंस सिंह के घर की क्यारियों में अफीम के कुल 1623 पौधे पाए गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी ने स्वतंत्र विटनेस के सामने जब अफीम के पौधों पर लगे डोडों की जांच करी तो उनमें लंबे चीरे भी लगे हुए थे। जिनसे काला पदार्थ यानी अफीम का रिसाव हो रहा था। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है पौधों से काफी मात्रा में अफीम निकाल भी ली गई है।

मामला शायद पकड में ही नहीं आता यादि माजरा पुलिस का एक दल यहां अवैध शराब की धर पकड के लिए नहीं जाता। बहरहाल पुलिस ने घर के मालिक हरबंस को अफीम उगाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। अफीम के 15 पौधें जांग के लिए फोरैंसिक लैब में भेजा गया है। बाकी सभी पौधों को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत मौके पर ही जला दिया गया था। 

Vijay