वन भूमि में उगी मिली अफीम की खेती, पुलिस ने दर्ज किया मामला

punjabkesari.in Saturday, Jul 03, 2021 - 11:53 PM (IST)

बैजनाथ (ब्यूरो): थाना बैजनाथ के अंतर्गत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वन भूमि में अफीम की खेती करने पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार डीएसपी नारकोटिक्स संजय शर्मा के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी दीपक, आरक्षी अमित कुमार तथा आरक्षी रोहित कुमार लोहारड़ी जा रहे थे तो पनेहरटू जंगल में किसी व्यक्ति द्वारा हरे रंग के कपड़े से क्षेत्र की वार्ड बंदी की गई थी जिसके अंदर श्वेत रंग के फूल व हरे रंग की गोल डोडियों वाले पौधे लगे हुए थे। इस पर पुलिस ने इन पौधों की जांच की तो ये अफीम के पौधे पाए गए।

पुलिस टीम ने मुलथान चौकी से संपर्क किया और स्थानीय पटवारी बलवीर सिंह, केशव कुमार व सुनील कुमार तथा ग्राम पंचायत स्वाड़ के उपप्रधान मौके पर पहुंचे। पटवारी बलवीर सिंह ने इस जमीन को वन विभाग की बताया तथा अफीम के पौधों को मौके पर उखाड़ा गया। इनकी संख्या 7323 पाई गई। डीएसपी संजय शर्मा ने कहा कि भूमि वन विभाग की होने के कारण अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ  मुकद्दमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News