मंडी के धर्मपुर में अफीम की खेती का पर्दाफाश, पुलिस ने 1498 पौधे कब्जे में लिए

punjabkesari.in Saturday, Apr 11, 2020 - 03:45 PM (IST)

मंडी: कोविड-19 के खतरे के बीच हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के धर्मपुर में अफीम की खेती का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस की स्पेशल इन्वैटिगेशन यूनिट ने मौके पर दबिश देकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार एसआईयू मंडी को गुप्त सूचना मिली कि सुरेंद्र कुमार उर्फ सुंकु पुत्र प्रेम सिंह तहसील धर्मपुर जिला मंडी ने अपने खेत में अवैध रूप से अफीम की खेती कर रखी है।

इस पर एसआईयू टीम ने गांव में जाकर खेत की चैकिंग की तो खेत में 1498 अफीम के पौधे उगाए हुए पाए गए। पुलिस ने अफीम के पौधों को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की पुष्टि एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News