पठानकोट-चम्बा-भरमौर NH पर चलती बस का खुला टायर, बड़ा हादसा टला

Tuesday, Feb 04, 2020 - 02:35 PM (IST)

चम्बा (विनोद): पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच-154ए के करीयां के पास चलती हुई बस का टायर खुल गया। गनीमत यह रही है कि इस घटना के दौरान बस में सवार यात्रियों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई लेकिन कुछ देर के लिए स्थिति चिंताजनक बन गई। यह घटना सोमवार की सुबह पठानकोट-चम्बा-भरमौर मार्ग पर उस समय घटी जब यह निजी बस चम्बा के मुख्य बस अड्डा से अपने गंतव्य धरवाला की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि जब यह घटना घटी तो उस समय बस में करीब 25 यात्री सवार थे। जैसे ही यह बस करीयां बाजार के पास पहुंची तो अचानक उसके आगे का एक पहिया खुल गया। जोरदार आवाज के साथ आगे का भाग नीचे झुक गया, जिस वजह से बस चालक ने तुरंत बस को रोक दिया।

राहत की बात यह रही कि जिस स्थान पर यह घटना घटी, उससे चंद कदम पीछे सवारियों को उतारने के लिए यह निजी बस रुकी थी, जिस वजह से अभी तक इस बस ने अधिक रफ्तार नहीं पकड़ी थी। परिणामस्वरूप बस बड़े आराम से रुक गई, जिसके चलते बस में सवार यात्रियों को किसी प्रकार का नुक्सान नहीं पहुंचा। लोगों का कहना है कि अगर यह घटना रजेरा व धरवाला के बीच होती या फिर बस तेज रफ्तार में होती तो शायद कोई अप्रिय घटना घट जाती। कुल मिलाकर किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना के घटित नहीं होने की वजह से बस चालक सहित सवारियों ने राहत की सांस ली।

Vijay