चलती बस का टायर खुला, बाल-बाल बचे 2 दर्जन स्कूली बच्चे

Tuesday, Jan 22, 2019 - 05:57 PM (IST)

पंचरुखी (तिलक): चलती बस का टायर खुल जाने के कारण स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए। घटना अंद्रेटा के समीप मछियाल चौक पर घटी। जानकारी अनुसार चलती हुई प्राइवेट बस का आधा टायर तीखे मोड़ पर अचानक खुल गया। बस में लगभग 2 दर्जन बच्चे सवार थे। इस बस में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरिमोलग के 9वीं से लेकर 11वीं कक्षा के करीब 20 से 22 बच्चे बैठे थे। ये बच्चे सरिमोलग स्कूल से सुबह एजुकेशन इंडस्ट्रीयल विजिट के लिए दूर संचार विभाग पालमपुर के लिए जा रहे थे परंतु बीच रास्ते ही यह घटना घट गई।

स्कूल अध्यापक राकेश व बस ड्राइवर सुरेंद्र के अनुसार जब बस अंद्रेटा मछियाल के पास पहुंची तो चलती हुई बस का तीखे मोड़ पर अचानक टायर खुल गया। बच्चों को किसी भी प्रकार की कोई भी चोट नहीं आई है। विदित रहे कि कुछ समय पूर्व इसी क्षेत्र में निगम की एक बस का स्टेयरिंग फ्री हो गया था तथा बड़ी दुर्घटना होने से टल गई थी।

Vijay