नेरचौक मैडीकल कॉलेज में शुरू हो OPD, पैंशनर्ज ने उठाई मांग

Sunday, Sep 30, 2018 - 10:06 AM (IST)

मंडी (ब्यूरो): हिम आंचल पैंशनर्ज संघ बल्ह इकाई ने सरकार से मांग की कि लाल बहादुर मैडीकल कॉलेज नेरचौक में ओ.पी.डी. जल्द शुरू की जाए। संघ कार्यकारिणी की मासिक बैठक खंड प्रधान मंगत राम चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को निरंकारी भवन डडौर में हुई। यह जानकारी देते हुए संघ के महासचिव जयराम नायक ने बताया कि इस बैठक में पारित अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों में पैंशनर्ज को दिए जाने वाला पैंशन भत्ता 5, 10 और 15 प्रतिशत को मूल पैंशन में समायोजित करने की मांग की गई।

चिकित्सा भत्ता 350 रुपए से बढ़ाकर एक हजार रुपए करने तथा लंबित चिकित्सा बिलों के भुगतान के लिए पर्याप्त बजट प्रदान करने की मांग रखी। पैशनर्ज के आश्रितों को करुणामूलक आधार पर नौकरी देने की भी मांग उठाई गई। सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव में सरकार से मांग की गई कि वन रैंक वन पैंशन का लाभ सिविल सर्विस से सेवानिवृत्त कर्मचारियों व अधिकारियों को भी दिया जाए ताकि सैनिक व अर्द्धसैनिक सेवानिवृत्त कर्मचारियों व अधिकारियों से कोई भेदभाव न रहे। 
 

Ekta