तिब्बत समुदाय के लोग ही करेंगे 15वें दलाईलामा का निर्धारण : सांग्ये

Sunday, Jan 17, 2021 - 12:03 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : भारत-तिब्बत मैत्री संघ ने शनिवार को टिप्पा में तिब्बत स्पोट एक्ट के समर्थन में कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सीटीए अध्यक्ष डा. लोगसंग सांग्ये व उनका मंत्रिमंडल मौजूद रहा। इस दौरान संघ ने लोबसंग सांग्ये को संघ ने सम्मानित भी किया। इस दौरान सीटीए अध्यक्ष डा. लोबसंग सांग्ये ने प्रेजैटेशन के माध्यम से जानकारी दी कि किस प्रकार उन्होंने यह बिल पारित करवाया है। जिसमें दलाईलामा का सहयोग उन्हें प्राप्त हुआ है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि किस प्रकार उन्होंने व दलाईलामा ने यूएसए की सरकार को विश्वास दिलाया कि यह कानून पारित होना कितना आवश्यक है, जिससे कि धार्मिक स्वतंत्रता बुद्धिस्ट व तिब्बत समुदाय के लोगों को मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस बिल के पारित होने के बाद अब 15वें दलाईलामा को निर्धारित करने में चीन का कोई भी हस्तक्षेप नहीं होगा और 15वें दलाईलामा का निर्धारण तिब्बत समुदाय के लोग ही करेंगे। इस मौके पर सीटीए के साथ-साथ भारत-तिब्बत मैत्री संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। भारत-तिब्बत मैत्री संघ के कार्यकारिणी सदस्य पीसी नैहरिया व संजीव गांधी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
 

prashant sharma