एसडीएम कार्यालय पहुंचे केवल पठानिया, घेरा-बरनेट सड़क को फाॅरेस्ट क्लीयरेंस देने की उठाई मांग

punjabkesari.in Tuesday, Aug 17, 2021 - 11:31 AM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी) : प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने धार कंडी क्षेत्र के सल्ली, लाहड़ी में भारी बारिश के कारण 17 घर प्रभावित होने पर एसडीएम शाहपुर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें सल्ली, लाहड़ी, पत्र कनोल में लगभग 25 मकानों को खतरा पैदा हो गया है। इसमें से चार मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं व 13 मकान जो है उन्हें भी खतरा है। पठानिया ने कहा कि पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए घरों के परिवार वालों को किसी और जगह भूमि आवंदित की जाए व मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता की जाए। पठानिया ने कहा कि सभी परिवार भय के माहौल से जी रहे है। जिलाधीश से अपील है कि इन परिवारों की सुरक्षा की जाए और प्रभावित परिवारों की पांच-पांच लाख की आर्थिक मदद की जाए, जिससे पीड़ित परिवार अपने परिवार का पालन पोषण सही तरीके से कर सके और किसी प्रकार की उनको चिंता न सताए। पठानिया ने कहा कि बरनेट से घेरा सड़क की फाॅरेस्ट क्लीयरेंस है वह तुरन्त करवाई जाए। जिससे की निर्माणाधीन सड़क का कार्य शुरू करके उसको पूरा किया जाए। रिङ्कमार से सल्ली तक जो सड़क है उसकी तुरन्त मरम्मत की जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News