प्रदेश सरकार की इस योजना से केवल पात्र परिवारों को मिलेगी BPL में जगह

Thursday, May 10, 2018 - 02:14 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंद): हिमाचल को बीपीएल मुक्त प्रदेश बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने कवायद शुरू  कर दी है। इतना ही नहीं सरकार ने प्रदेश में बीपीएल परिवारों के चयन प्रक्रिया में भारी बदलाव करने की योजना में है। इस योजना से बीपीएल रहने वाले पूरी उम्र बीपीएल परिवार नहीं रहेंगे और बीपीएल परिवारों को भी अमीर बनाने के लिए काम दिया जाएगा। पचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर के अनुसार प्रदेश जल्द बीपीएल मुक्त प्रदेश बनेगा और बीपीएल मुक्त बनाने के लिए प्राथमिकता पर काम किया जाएगा।पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर का कहना है कि ज्यादातर बीपीएल परिवार नौकरियों के लिए  आरक्षण लेने केलि ए बीपीएल परिवार में है। उन्होने कहा कि आजीविका मिशन के तहत इस साल 25 हजार परिवारों को जोड़ा जाएगा ताकि बीपीएल मुक्त अभियान में तेजी आ सके। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में यह भी तय किया जाएगा ताकि बीपीएल परिवार के सदस्य मनरेगा दिहाड़ी लगाना अनिवार्य किया जाएगा।

गौरतलब है कि प्रदेश के अंदर तीन लाख 82 हजार परिवार बीपीएल में है लेकिन अब आगाामी दिनों में प्रदेश सरकार की बीपीएल परिवार के चयन को लेकर शुरू होने वाली योजना से केवल पात्र परिवारों को ही बीपीएल में जगह मिल पाएगी।
 

kirti