सिर्फ इस वजह से दूसरे दिन भी स्कूल नहीं गए बच्चे

Friday, Jul 13, 2018 - 10:23 AM (IST)

सलूणी : राजकीय उच्च पाठशाला भद्रोह में अध्यापकों के रिक्त पदों को लेकर अभिभावकों ने दूसरे दिन भी अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा जिससे स्कूल की व्यवस्था बिना बच्चों के ठप्प पड़ी है। वीरवार को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भांदल के प्रधानाचार्य निर्मल सिंह पठानिया ने स्कूल जाकर बच्चों के अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ताजदीन से बैठक कर शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा एक माह के भीतर स्कूल में रिक्त पदों को भरने का आश्वासन दिया लेकिन अभिभावक इस आश्वासन को मानने के लिए तैयार नहीं हुए और उनका प्रयास भी असफल रहा।

अभिभावक भानू ने प्रधानाचार्य को बताया कि पिछले कई सालों से सरकार व विभाग आश्वासन देकर उनके बच्चों को शिक्षा से वंचित कर उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। सभी सदस्यों ने बैठक में निर्णय लिया कि जब तक सरकार व विभाग स्कूल में रिक्त पदों को नहीं भरते, तब तक वे अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। बैठक में स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष ताजदीन, भानू, बीना देवी, ललिता, मुहम्मद हनीफ, चमारू, खेमराज, रमेश, तुला, राज, बशीर, पवन, आशिक, विरेंद्र, फारूक, चतरो, मौसमदीन व धनो देवी मौजूद रहे। 
 

kirti