Online Shopping से दुकानदारी होगी प्रभावित

Saturday, Dec 10, 2016 - 03:11 PM (IST)

टाहलीवाल (ऊना): नोटबंदी के कारण पहले से ही दुकानदार मंदी की मार झेल रहे हैं और अब उपभोक्ताओं द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग से छोटे दुकानदारों की दुकानदारी और प्रभावित होगी। एक माह से नरेंद्र मोदी द्वारा काले धन को बाहर लाने की नीति के कारण जिस दुकानदार की प्रतिदिन 10,000 रुपए की सेल थी वह घटकर मात्र 3 व 4 हजार रुपए रह गई है। उन्होंने कहा कि काले धन को बाहर लाने का हम स्वागत करते हैं परंतु ऑनलाइन शॉपिंग का नियम लागू करने का मतलब छोटे दुकानदारों के पेट पर लात मारने के समान है।


हिमाचल के ऊना जिले में शुक्रवार को व्यापार मंडल टाहलीवाल की बैठक प्रधान राजेश कपिला की अध्यक्षता में टाहलीवाल में हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन खरीददारी पर 5 व 10 फीसदी की छूट के बारे में सदस्यों ने अपने विचार रखे। राजेश कपिला ने कहा कि दुकानदार बैठक में टाहलीवाल व्यापार मंडल के उपप्रधान सुमित शर्मा, महासचिव सतपाल शर्मा, अजय कुमार, मिलन कुमार, विकास शर्मा, राजीव कुमार, सुखदेव व शमशेर सिंह आदि मौजूद रहे।